अनंत चतुर्दशी पर दिनभर चला गणपति विसर्जन का दौर
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। अनंत चतुर्दशी पर झालरापाटन के गोपाल घाट, गनगौर घाट और चन्द्रभागा घाट पर हुआ गणपति का विसर्जन। इस वर्ष कोरोना काल के कारण राज्य सरकार द्वारा गणेश चतुर्थी पर चौक चौराहों पर गणपति की स्थापना पर प्रतिबंध लगाया गया था। गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों पर ही गणपति की स्थापना की और अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन को लेकर खासा उत्साह रहा। गाइडलाइन के अनुसार गणपति को घरों से घाट तक लाने के लिए निजी वाहनों से लाए जाने की अनुमति दी गई है। तीनो घाटो पर सुबह से गणपति विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगो ने घाट पर गणपति की पूजा अर्चना की और सभी के दुख दूर करने की व अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पूर्ण सावधानी के साथ गणपति विसर्जन किया। सुनील पोरवाल ने बताया कि गोमती सागर घाट पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से भीड़ भाड़ होने से रोकने के प्रयास में लगा रहा। लोग अलग अलग समय पर गणपति विसर्जन करने आते रहे। कई बार विसर्जन के समय घाट पर छोटे बच्चों के फिसलने का भय रहता है, चन्द्रभागा घाट पर छोटे बच्चों को उतारने की अनुमति नही दी गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें