खुली डीपी से करंट लगने से गाय की मृत्यु

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। झालरापाटन ईमली दरवाजे के पास स्थित बिजली की डीपी की बाउंड्री पर लगी जाली देखरेख के अभाव में टूटकर डीपी पर चिपक कर गिर गयी। जाली से सटकर किसी स्थानीय व्यक्ति ने आटा डालने से वहां गाय और बछड़े आटा खाने इकट्ठा होने लगे। जाली के डीपी से चिपके होने के कारण उसमे बिजली प्रवाह होता रहा और नजदीक खड़ी गाय चिपककर तड़पकर वही मर गयी।सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को सूचित किया और लाइट बंद करवाई उसके बाद गाय को जाली से अलग करके पार्षद अंशु गुप्ता, अजय कुशवाह, मोहम्मद कासिम भट्टी, सुनील प्रजापति, हिमांशु अग्रवाल, हितेंद्र सेन और स्थानीय युवा साथियो ने नगर पालिका की गाड़ी में अंतिम धाम तक पहुंचाया। पालिका से याकूब भाई तुरंत सूचना मिलते ही गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। गौरतलब है कि इस डीपी के आसपास की जाली क्षतिग्रस्त है तथा नजदीक स्कूल भी है जहां बच्चे आते जाते हैं। नगरपालिका प्रशासन से अनुरोध है की डीपी के आसपास एक दीवार बनाये जिससे कि भविष्य में किसी के साथ इस तरह की बड़ी दुर्घटना ना हो।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम