रॉयल एनफील्ड वन राइड और पौधरोपण का आयोजन
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। स्मार्ट चॉइस ऑटोमोटिव रॉयल एन्फील्ड शोरूम द्वारा दिनांक 26 सितंबर को एक वाहन रैली ( वन राइड 2021) व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि यह राइड पुरे भारत मे 26 सितंबर को आयोजित की जाती है जिसमे रॉयल एनफील्ड के सभी सम्मानीय ग्राहकों को राइडिंग हेतु आमंत्रित किया जाता है। इस बार राइडिंग ओर अपने ग्राहकों के साथ अधिक यादगार व प्रकृति के प्रति लगाव विकसित करने के उद्देश्य से राइडिंग के साथ साथ पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इसके अंतर्गत कमल तलाई मंदिर परिसर में स्टाफ व अपने ग्राहकों द्वारा पौधारोपण करवाकर फ़ोटो शूट किया गया जो कि सभी ग्राहकों को वितरित किये जायेंगे। जिसके पश्चात सभी ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड बैंड एवं वन राइड स्टिकर वितरित कर राइड को काली सिंध डेम होते हुए वापस शोरूम पहुंच कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर राइडर मुदित लाहोटी, पीयूष सेठिया, सुधांशु गुप्ता, पार्थ शर्मा, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, आशीष गुप्ता व समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें