विश्व ह्रदय दिवस पर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। 29 सितंबर बुधवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया के तत्वाधान में श्री द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति झालरापाटन के सहयोग से द्वारकाधीश मंदिर परिसर झालरापाटन में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक निशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के प्रवक्ता रविराज पाटीदार ने बताया कि हार्ट हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है और इसकी सेहत के प्रति हमें जागरूक रहने की जरूरत है। हाल के दिनों में कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक की समस्या आने लगी है। यही कारण है कि दिल के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सतर्क करने के लिए हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। आज के समय में गलत खानपान व अनियमित जीवन शैली के कारण भी हृदय की सेहत पर खराब असर पड़ रहा है बच्चों और युवाओं में पिज्जा ,बर्गर, चाइनीस एवं मांसाहारी भोजन सहित बाहर होटलों में खाने की संस्कृति का पनपना इस बीमारी की खास जड़ है इसके अतिरिक्त देर से सोना, प्रातः देर से जगना शारीरिक व्यायाम, योगासन, ध्यान योग अर्थात मेडिटेशन के अभाव तथा अनियमित जीवनशैली के कारण हृदय रोग की बीमारी बढ़ती जा रही है और हार्ट अटैक अथवा हार्ट फेल कम उम्र में भी लोगों को हो रहा है। इस शिविर में 104 लोगो की ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच की गई। हाल में चल रही डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव में भी ये जांच और चिकित्सकीय परामर्श कारगर साबित होगा। शिविर में जांच करने वाले और परामर्श देने वाले चिकित्सकों में डॉ. ओपी पाटीदार, डॉ. अरविंद, डॉ. जय सिंह डॉ. दीपक, डॉ. सतीश, डॉ. गौरव के साथ कृष्णा भारती, नंदकिशोर नागर आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें