डेंगू से बचाव के लिए कराई जा रही फॉगिंग
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत इन दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल में डेंगू की जांच और इलाज कराने आने वाले मरीजों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है। इस परिस्थिति को देखते हुए झालरापाटन नगर पालिका वार्ड 7 के युवा और जुझारू पार्षद अंशु गुप्ता ने वार्ड वासियों की मांग पर पूरे वार्ड जिसमें नारायण टॉकीज मार्ग, श्रृंगार गली, पुराना पावर हाउस की गली और बरडी चबूतरे से इमली गेट आदि जगहों पर मशीन द्वारा फॉगिंग करवाई जिससे बदलते मौसम के कारण पनपते डेंगू के मच्छरों से निजात मिल सके। वहीं वार्ड 18 के युवा पार्षद अजय कुशवाह ने अपने वार्ड के लोगो के स्वास्थ्य देखभाल के लिए नालियों में दवा पाउडर का छिड़काव कराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें