विद्या भारती के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के क्रम में किया केलेंडर विमोचन
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। विद्या भारती के तत्वाधान में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मजयंती व शिक्षक दिवस के एक दिवस पूर्व विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर, रणछोड़ मंदिर, झालरापाटन में पंचांग कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झालरापाटन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मनीष चाँदवाड़ रही तथा नगरपालिका के पार्षदगण उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्ष ने माता सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्राचार्य श्री प्रकाश चंद ने इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। धर्मजागरण विभाग संयोजक श्री प्रदीप कुमार श्रृंगी ने अपने उद्बोधन में शिक्षक की महत्ता और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन गुणों का वर्णन किया। पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़, विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर अध्यक्ष श्री हुकुमचंद, प्राचार्य श्री प्रकाशचंद द्वारा विद्या भारती चित्तौड़गढ़ प्रान्त कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य राजेश कुमार सेन, मुकेश कुमार मंत्री, स्वयंसेवक मनीष चाँदवाड़, पार्षद गणो में अंशु गुप्ता, अजय कुशवाह, हुकुमचंद प्रजापति, नितेश परमार, पंकज वैष्णव,पीयूष खटीक,विक्रम प्रजापति, तेजपाल भील, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना गुर्जर उपस्थित रहे। मंच संचालन नंदराम गुर्जर ने किया और श्री नारायण लाल सुमन का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें