कंजर बस्ती में ग्रामीणों को वेक्सिनेशन व पोषण को लेकर किया जागरूक
राज की बातें / जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा की और से आज झालावाड ज़िले के ग्रामीण क्षेत्र गाँव जरेल चौकी ,चाँदीया खेड़ी, 'की कंजर बस्ती में वैश्विक महामारी कोरोणा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने और कोविड-19 टीकाकरण का महत्व समझा कर उन्हें टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोणा गाइड लाइन की पालना के साथ ग्रामीणों को समझाइश की गई और उन्हें मास्क पहनने दो गज दूरी रखने के प्रति जागरूक किया क्षेत्रीय प्रचार सहायक प्रेम सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित बालक बालिकाओं और महिला पुरुषों को मास्क भी वितरित किये गए ,लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा ज़िले में चल रहै राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्रामीणो को सही पोषण का महत्व बताया गया ,और गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म भी वही अदा करवाई गई और पोषण और प्रोटीन पर आधारित प्रितियोगिता भी रखी गई । लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पोधा रोपन का महत्व बताते हुई वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें ग्रामीण लोगो ने भी उत्साह से भाग लिया ।लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा कोरोना गाइड लाइनकी पालना करते हुए छोटे छोटे समूह बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया और इन समूहों में ग्रुप डिस्कशन भी किया गया जिसका मुख्या विषय कोरोना महामारी से बचाव,बच्चों और महिलाओं में पौष्टिक आहार रहा । कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास सहयोग रहा , सुपरवाइजर श्रीमती चंदारानी रानी मीणा ने कंजर बस्ती की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के दौरान कहा कि उन्हें घर पर उपलब्ध पोस्टिक आहार का सेवन करना चाहिए जिससे होने वाले बच्चा तंदुरुस्त रहे और निरोग पैदा हो! कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा पुरुस्कार भी वितरित किये गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें