मौसमी बीमारियों को देखते हुए पालिकाध्यक्ष ने करवाई फोगिंग

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन।  नगरपालिका मण्डल, झालरापाटन द्वारा मौसमी बीमारियो के बडते हुए प्रकोप को देखते हुए शहर के विभिन्न वार्डो में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा जैन के आदेषानुसार फोंिगंग करवाई जा रही हैं जो आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन ने बताया कि बारिष के मौसम में नाले-नालियो में पनप रहे मच्छरो के द्वारा डेंगू-मलेरिया के मरीजो की संख्या निरन्तर बढ रही है जिसके प्रभाव को कम करने के लिए शहर में पिछले 4-5 दिनो से फोगिंग की जा रही है, तथा झालरापाटन शहर के प्रत्येक वार्डो, गली, मोहल्लो में फोगिंग की जावेगी। साथ ही पालिका कर्मचारियो द्वारा नालियों में फिनाइल का छिडकाव भी किया जा रहा हैं।

"बरसात के बाद कुछ जगहो पर पानी भरने से और मौसम बदलने से मच्छरों का आतंक बढ़ गया है जिससे डेंगू और बुखार जेसी बीमारियाँ हो रही है जिससे निजात के लिए शहर में फोगिंग करवाई जा रही है।"

वर्षा मनीष चांदवाड

अध्यक्ष नगरपालिका, झालरापाटन





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम