पालिका ने उठवाए अतिक्रमण के पत्थर
राज की बाते / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। नगरपालिका प्रशासन झालरापाटन ने आज शंकु धार हाईवे के समीप अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण की मंशा से डाले गए पत्थरों को ट्राले से उठवाकर नंदीशाला के लिए अवाप्ति में प्रक्रियाधीन भूमि पर डलवाये। पालिकाध्यक्ष ने नगर में व्याप्त बेसहारा नंदियो व गायो को आसरा देने के लिए बोर्ड बैठक में नंदीशाला बनाने का प्रस्ताव लिया है। झालरापाटन नगर कई महीनों से बेसहारा नंदियो के आतंक से त्रस्त है। नगर के मुख्य मार्गो पर सांडो के लड़ने से लोगो के वाहनों को नुकसान पहुच रहा है। यहां तक कि कई बार लोगो की जान भी जोखिम में रहती है। ऐसी ही एक दुर्घटना से कुछ महीनों पहले एक वृद्ध की मृत्यु भी हो चुकी है। यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित होती है, सांडो के लड़ने से कई बार लोगो को अपना मार्ग बदलना पड़ता है। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने शहर परकोटे के बाहर कुछ दूरी पर नगरपालिका की भूमि पर नंदीशाला के निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लिया जिसका कई पार्षदों ने स्वागत भी किया। शहर के इमली दरवाजा के बाहर कुछ दूरी पर सिक्स लेन से लेकर नंदीशाला तक सड़क निर्माण भी प्रारंभ हो चुका है। इसी प्रक्रिया में आज शंकू धार हाईवे के समीप अतिक्रमण जनित पत्थरों को नंदीशाला के निर्माण में काम मे लेने के लिए उठवाया गया। इससे एक और तो अतिक्रमण ध्वस्त की कार्यवाही हुई वही दूसरी और इन पत्थरों का उचित उपयोग भी होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें