शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज

राज की बातें

झालावाड़। त्योहारी सीजन के चलते बाजार में खाद्य सामग्री की खरीद फरोख्त बढ़ गयी है। इसी के साथ बाजार में मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री का बेचान भी जोरों पर रहता है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।  त्योहारी सीजन को देखते हुए राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार झालावाड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान के नेतृत्व में 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत आज झालावाड़ एवं झालरापाटन में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादौन और और सहायक अधिकारी खाद्य सुरक्षा बालमुकुन्द अहिता ने करीब 1 दर्जन मिठाई एवं खाद्य सामग्री विक्रेताओं के यहां जांच की जिनमे से 3 दुकानों से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सेंपल लिए गए। विभाग की टीम ने सभी दुकानदारों को बिना मिलावट का शुद्ध समान बेचने के लिए तलब किया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादौन ने बताया कि आज से 4 नवंबर तक जिले के अलग अलग शहरों में टीम द्वारा खाद्य सामग्री की शुद्धता की जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप