पार्षदों ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण एवं राशन वितरण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। नगरपालिका के वार्ड 8 के पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी ने आंगनबाड़ी केंद संख्या 8129040205 पुराना वार्ड (5) के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मोके पर अंधेरे में राशन वितरण करना पाया तथा वही मौजूद वार्ड निवासियों ने केंद्र पर आ रही समस्याओं के लिए बताया जिसमे रुखसार पति इब्राहिम, शबाना पति मन्नान, खुश्बू पति हितेश राठौर,फरहीन पति आजाद, रुखसार पति वजीर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पंखा नही होने से यहां गर्मी और मच्छर रहते है तथा केंद्र पर बल्ब बन्द होने से अंधेरा रहता है जिसको भी सही नही किया गया और बच्चो को वजन करने की मशीन भी खराब है। पोषाहार तोलने का कोई जरिया नही है। जिससे हम बच्चो की नियमित जांच तक नही करवा पा रहे है जिस पर आंगनबाड़ी केंद की कार्यकर्ता सीमा जैन और सहायिका सीमा राठौर को नियमित रूप से बच्चो की जांच करने और व्यवस्थाएं सुधारते हुए आंगनबाड़ी केंद्र पर नियमित पोषाहार वितरण करने को कहा गया वार्ड निवासी आशिक मंसूरी,आजाद हुसैन, वजीर हुसैन, तौकीर भट्टी सहित कई वार्ड निवासी मौजूद रहे। वहीं आज वार्ड 23 के पार्षद मोहम्मद खालिद ने आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर में दर्ज लोगो को राशन सामग्री वितरित किया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण शर्मा ने बताया के कोराना की गाइडलाइन के अनुसार अभी एक दिन में 10 लाभार्थियों को ही वितरण किया जा रहा है सहायिका कमलेश नामदेव ने बताया गर्भवती महिला को प्रति माह के अनुसार गेंहू 1.5 किलो ग्राम चावल 500 ग्राम दाल 9 किलो व धात्री को गेहूं चावल 4.5 किलो 9 किलो दाल ,7 महा से 3 वर्ष 3.750 ग्राम गेंहू,3.750 ग्राम चावल,6 किलो दाल ,3से 6 वर्ष के बच्चों को वितरण किया जिसमे कुपोषित 4 बच्चों को भी राशन दिया गया वितरण करने में सहायिका मधु शर्मा भी मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें