राजकीय बालचंद सेटेलाइट हॉस्पिटल की सीबीसी मशीन फिर हुई सुचारु
राज की बातें/जयंत पोरवाल:
झालरापाटन। राजकीय बालचंद चिकित्सालय में सीबीसी जाँच फिर शुरु होने से झालरापाटन की जनता को राहत मिली है। मौसमी बीमारियों के चलते चिकित्सकीय परामर्श से सीबीसी जाँच की संख्या बड़ रही थी। करीब 1 हफ्ते पहले सेटेलाइट हॉस्पिटल की सीबीसी जांच मशीन खराब होने से लोगो को निजी लेब पर जेब खर्च से जाँच करानी पड़ रही थी। जिससे जनता की जेब पर अनावश्यक खर्च का बोझ बढ़ गया था। बंद पड़ी सीबीसी मशीन की सूचना जब नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर को मिली तो उन्होंने तुरंत एक प्रतिनिधिमंडल के साथ करीब 4 दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान से मुलाकात की थी और बंद हुई सीबीसी मशीन को तुरंत तकनीकी स्टाफ को दिखाकर सही कराने की मांग की थी। समस्या से अवगत होते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने 2 दिन में सीबीसी मशीन को चालू कराने और सुचारू करने का आश्वासन दिया था। अख़बार मे खबर प्रकाशित होने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी टीम को मशीन सही करके सुचारू करने का आदेश जारी किये। नगर की जनता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान की इस तुरंत कार्यवाही की सराहना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें