मिट्टी के दिये और फुटकर समान विक्रेताओं को पालिका की तरफ से दिया जायेगा सहयोग - पालिकाध्यक्ष
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। दीपावली पर्व के दौरान आस-पास के गांव से एवं स्थानीय मिट्टी के दिये बनाने वाले विक्रेताओ को प्रषासन की तरफ से पुरा सहयोग दिया जावेगा। पालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा जैन ने बताया की दीपावली पर्व के दौरान शहर में आने वाले दीपावली पर्व के दौरान आस-पास के ग्रामीण व अन्य व्यक्ति मिटटी के दिये व अन्य छोटे मोटे सामान विक्रय के लिए आते है जिसको किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रषासन के लिए तैयारी की जा रही है एवं इसी के मददेनजर रखते हुए दीवापली त्योहार के 04 दिन पालिका प्रषासन की तरफ से किसी प्रकार का कोई कर वसूल नहीं किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने आम जन से अपील की है कि अधिक से अधिक मात्रा में मिटटी के दिये का उपयोग करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें