राजस्व दिवस पर जिला कलक्टर ने किया पौधारोपण


राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर शुक्रवार को विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से राजस्व दिवस मनाया गया।
जिला मुख्यालय पर वीसी कक्ष में जिला कलक्टर हरि मोहन मीना, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी.टी., उपखण्ड अधिकारी असनावर अमित कुमार, तहसीलदार मांगीलाल सोनी एवं सहायक सदर कानूनगो भंवरलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे। वीसी के दौरान राजस्व विभाग के मूल कार्यों एवं किसानों से जुड़ी समस्याओं, प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने तथा राजस्व मुकदमों को गुणवत्ता के साथ तेजी से निस्तारित करने, राजकीय भूमि को आवंटन के साथ राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने, अतिक्रमण हटाने, विकास के कार्यों को गति प्रदान करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
राजस्व दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा मिनी सचिवालय स्थित पार्क में शीशम, आंवला आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी असनावर अमित कुमार, तहसीलदार मांगीलाल सोनी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को समय-समय पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप