ऐतिहासिक विश्वधरोहर गागरोन दुर्ग में किया गया सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा संग्रहण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। यूवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरु युवा केन्द्र झालावाड़ द्वारा ऐतिहासिक विश्वधरोहर गागरोग दुर्ग में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया। कार्यक्रम को सहायक निदेशक सूचना एवम जनसंपर्क विभाग हेमंत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम शुरू किया गया।
संग्रहालय अध्यक्ष महेंद्र निम्हल द्वारा गागरोन दुर्ग इतिहास के बारे में सभी यूवाओ को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्काउट गाइड स्वयं सेवको, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको द्वारा गागरोंन का भ्रमण करते हुए साफ सफाई व कचरा संग्रहण किया जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत द्वारा व स्वच्छता शपथ दिलाई गई व बताया कि 1 से 31 अक्टूबर 2021 तक 15000 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण एवं निस्तारण का लक्ष्य है। जिले के हर सार्वजनिक क्षेत्र जैसे स्कूल, आगनवाड़ी केंद्र, पंचायत समिति परिसर, मंदिर आदि में इक्कठा होने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे का संग्रहित कर निस्तारण किया जाएगा। कार्यक्रम ए पी ए हरिवल्लभ रैगर, एम टी एस नरेंद्र शर्मा, हरिओम, उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें