इलेक्ट्रिक स्कूटी और लोडिंग टेम्पो की टक्कर

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। झालरापाटन के बर्डी चबूतरा पर इलेक्ट्रिक स्कूटी और लोडिंग ऑटो की हुई टक्कर। मार्बल स्टोन से भरा लोडिंग ऑटो पलटा। स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त। दूध डेयरी संचालक नंदलाल गुर्जर ने बताया कि वो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर दैनिक दूध वितरण कर लौट रहे थे तो पीछे से तेज गति से आ रहे लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी और पलटी खा गया। हालांकि किसी व्यक्ति को कोई चोट नही आई।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम