वर्तमान में गांधी जी के विचारों को अपना रहे हैं लोग- मीनाक्षी चन्द्रावत

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय हरिश्चन्द्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ में ‘‘महात्मा गांधी का ग्रामीण व कुटीर उधोग में भागीदारी’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी की मुख्य अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। उन्होंने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने राजनैतिक क्षेत्र के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में भी काफी आगे तक सोचा। उसी सोच के साथ वर्तमान में लोग फिर से खादी को अपना रहे हैं। इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने निम्न वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमेशा कुटीर उद्योगों पर जोर दिया। गांधी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए हमारे जिले के ग्राम आगरिया में आज भी कुटीर उद्योग चलाकर शाल, कपड़े इत्यादि उत्पाद तैयार कर दूसरे देशों तक भेजे जा रहे है। इस प्रकार के कार्यों से प्रेरणा लेकर हमें भी कुटीर उद्योगों का बढ़ावा देना चाहिए और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग करना चाहिए।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज मीणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मशीनों का विरोध करते हुए हमेशा लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया। इसके लिए उन्हांेने चरखे को अपनाया और देश की जनता को कुटीर उद्योगों को अपनाकर अपनी आजीविका चलाने एवं देश की आर्थिक व्यवस्था में हाथ बंटाने का संदेश दिया।

वहीं पुस्तकालयाध्यक्ष कैलाश चन्द राव ने संगोष्ठी में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उपस्थित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महारानी बृजकंवर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय (कोठारी) के प्रधानाध्यापक यतेन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर साहित्यकार परमानन्द भारती, सुरेश निगम, राकेश नययर, मोहन लाल वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप