प्रशासन गांवों के संग अभियान सम्पन, जिला प्रमुख ने शिविर में ग्रामीणों को दिए पट्टे
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। खानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मूंडला में प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के 22 विभाग से सम्बन्धित कार्य मौके पर किये गए।
शिविर में अध्यक्ष उपखंड अधिकारी रामकिशन मीणा, मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमति प्रेमबाई दांगी व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नागर रहे।
शिविर में 12 मकान पट्टे, 4 नवीनीकरण पट्टे, 2 विवाह प्रमाण पत्र, 2 जन्म प्रमाण पत्र, 3 मुर्त्यु प्रमाण पत्र, ग्रामीणों को दिए गए। साथ ही आंगनबाड़ी विभाग द्वारा अन्नप्रशान के अंतर्गत एक महिला की गोद भराई कार्यक्रम किया गया। तथा शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडला के खेल मैदान का सीमा ज्ञान के लिए शिविर प्रभारी को आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान शिविर में पूर्व उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी, प्रधान शीला शर्मा, जिला परिषद् सदस्य राजेश बाई, जनपद गुमानीशंकर नागर, सरपंच अर्चना नागर, उपसरपंच महावीर नागर, ब्लॉक विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह, तहसीलदार महोदय, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद गौड़, पवन कुमार, नरेंद्र शर्मा, हितेश शर्मा व समस्त पंचायत सहायक और राजस्थान सरकार के 22 विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें