कार्तिक मेला व्यापार संघ के व्यापारियो किया विरोध प्रदर्शन

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। कार्तिक मेला व्यापार संघ के व्यापारियो ने मेला मैदान पर जाकर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले पशु मेले में व्यापारियों की दुकानें नही लगाए जाने के आदेश पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सचिव मोहम्मद खालिद ने बताया के  2 साल से कोराना की मार झेल रहे व आर्थिक संकट से जूझ रहे मेला व्यापारी को अभी नई राज्य सरकार की गाइडलाइन से आस जगी है जिसमे हर चीज की छूट दी गई सामाजिक कार्यक्रम, चुनाव, स्कूल, शादी ब्याह, पार्क, जिम, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि को पूरी इजाजत मिली है, फिर मेला व्यापारियों को इजाजत क्यों नही मिल रही है जबकि  झालावाड़ में भी राधारमण मैदान पर दुकानो की प्रशासन द्वारा परमिशन दी है। उसी तरह से झालरापाटन के व्यापारियो को परमिशन दी जाए। प्रदर्शन करने वालो में मेला व्यापार समिति अध्यक्ष मुकेश मंत्री, सचिव मोहम्मद खालिद, संघटन मंत्री दुलीचन्द प्रजापति, कोषाध्यक्ष इमरान अंसारी जेनुल, पंकज कछावा, सत्यनारायण खिंची आबेदीन, मीडिया प्रभारी मोहम्मद कासिम भट्टी, दिनेश गहलोत,सुशीला बाई, राकेश दुलीचन्द चाय वाला, पूनम, शाहरुख, नेमीचंद, लोकेश कुमार आदि शामिल रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप