कुछ घाट सूने, तो कुछ पर रही भीड़

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्षदायिनी चन्द्रभागा पर दीपदान और स्नान की परंपरा रही है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ कार्तिक मेले का आयोजन होता है जिसमे स्थानीय लोगो के साथ सुदूर गांवो व शहरों से भी लोग खरीदारी व मनोरंजन के लिए आते है। लेकिन पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते मेले को सरकार द्वारा निरस्त किया गया था। इस साल देश भर में कोविड़ टीकाकरण होने के बाद विभिन्न गतिविधियों की अनुमति के साथ पुष्कर मेले को भी अनुमति दी गयी लेकिन झालरापाटन कार्तिक मेले को इस वर्ष भी अनुमति नही दी गयी। कार्तिक पूर्णिमा पर चन्द्रभागा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को घाट पर नहाने की भी अनुमति नही मिली। घाट पर पुलिस तैनात रही। वहीं दूसरी और श्रद्धालुओं ने स्नान के लिए पचकुइयां घाट की ओर रुख किया। पचकुइयां घाट पर लोगो की तादाद जाती दिखी।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप