शिविरों में जारी किए भूखण्डों के पट्टे एवं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़ 22 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत पारापीपली में आयोजित शिविर में 60 भूखण्डो के पट्टे, 3 जन्म, 1 मृत्यु एवं 2 विवाह प्रमाण पत्र जारी किए गए। एक हैण्डपम्प ठीक कराया गया।

पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत रटलाई में मनरेगा सॉफ्टवेयर में 1904 मोबाइल नम्बर अपडेट किये गये, 104 भूखण्डो के पट्टे, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। नाम हस्तांतरण/उप विभाजन/पट्टों को पुनवर्ध/भूमि संपरिवर्तन के 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत हरिगढ़ में आयोजित शिविर में मनरेगा सॉफ्टवेयर में 674 मोबाइल नम्बर अपडेट किये गये, 70 भूखण्डो के पट्टे, 9 जन्म, 4 मृत्यु तथा 4 विवाह प्रमाण पत्र जारी किये गये। नाम हस्तांतरण/उप विभाजन/पट्टों के पुनवर्ध/भूमि संपरिवर्तन के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 4 हैण्डपम्प ठीक कराए गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप