नगर में पहली बार लगी रंगीन इंटरलोकिंग

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने नगर के वार्ड न.15 में अतिरिक्त स्कूल की गली मार्ग पर रंगीन इंटरलोकिंग का कार्य प्रारंभ किया। वार्ड 15 के निवासियों ने खस्ताहाल मार्ग की शिकायत कई बार पालिका में की जिस पर संज्ञान लेते हुए पार्षद नितेश परमार ने इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ कराया। मंडल महामंत्री दीपक शर्मा व ठेकेदार कौशल गौतम ने इसका निरीक्षण किया। इस कार्य की सभी वार्ड वासियो ने सराहना की व नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद को धन्यवाद दिया। पार्षद नितेश परमार ने बताया की सभी वार्ड वासियो की लम्बे समय से यहाँ रंगीन इंटरलोकिंग की मांग थी। नगरपालिका क्षेत्र मे पहली बार रंगीन इंटरलोकिंग लगाई गयी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप