अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
कुल 12 हथियार व 28 जिंदा कारतूस, (4 पिस्टल व 8 देसी कट्टे) मय मोटरसाइकिल बरामद, 2 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार।
झालावाड। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सेन ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व थाना डग पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज विगत देर रात्रि में नाकाबंदी के दौरान दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को मय वाहन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध फायर आर्म कुल 12 हथियार (4 अवैध पिस्टल व 8 देसी कट्टे) व कुल 28 कारतूस 25 जिंदा कारतूस 7.65 एमएम व 3 ज़िन्दा कारतूस 12 बोर के बरामद किए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अभियान चलाया हुआ है। जिला झालावाड़ मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला होने से मध्य प्रदेश के धार, खरगोन जिले का हथियार तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में हथियार तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला स्पेशल टीम व सीमावर्ती थाना पुलिस को निर्देश दिए गए कि लगातार निगरानी रखे व सूचना संकलन करे। इसी दौरान आज विगत रात्रि में जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश राठौर को मध्यप्रदेश के हथियार तस्करों के जिला झालावाड़ में मूवमेंट के इनपुट प्राप्त हुए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव के निर्देशन में श्री ब्रजमोहन मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार के निकटतम सुपर विजन में श्री बलवीर सिंह थाना अधिकारी कोतवाली झालावाड़ व श्री बन्ना लाल जाट थाना अधिकारी डग व दिनेश कुमार राठौर प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। डीएसटी से समन्वय स्थापित कर डग थाना पुलिस द्वारा राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा दुधालिया के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान देर रात्रि मोटरसाइकिल से हथियार सप्लाई करने आ रहे दो हथियार तस्करों को दबोचा। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में फायरआर्म्स एम्युनेशन बरामद हुए। अभियुक्त को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिनेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवराम पुत्र रुकड़िया जाति मुजालडा और श्रीराम पुत्र भेरूसिंह जाति मुजालडा गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार हथियार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि फायर आर्म व कारतूस सिंघाना जिला खरगोन मध्य प्रदेश में अवैध हथियार बनाए जाते हैं। एक पिस्टल ₹11000 एक देसी कट्टा ₹4500। एक कारतूस ₹430 कीमत है। इतने भारी मात्रा में हथियारों को राजस्थान में कहां सप्लाई करना, किसको बेचना व किस घटना में उपयोग हेतु लेकर आए थे उक्त बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। जिला स्पेशल टीम में बलवीर सिंह थाना अधिकारी कोतवाली झालावाड़, दिनेश राठौर प्रभारी स्पेशल टीम, हेड कॉन्स्टेबल क्षेत्रपाल सिंह, रणजीत सिंह, कैलाश, बृजलाल, अमराराम व चालक भरत कुमार रहे। थाना डग टीम में थानाधिकारी बन्नालाल जाट, श्री प्रेम बिहारी, दीनदयाल, चेतन शर्मा, हनुमान, राम किशोर व चालक योगेंद्र सिंह रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें