यहां व्यर्थ बह रहा जल, क्षतिग्रस्त निजी कनेक्शन
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। एक तरफ तो नगर में जगह जगह सीवरेज कार्य के चलते पाइपलाइने क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बाधित होने की समस्या होती रहती है वही दूसरी और पानी व्यर्थ बहने की ऐसी तस्वीरें आग में घी के समान होती है। नगर के कुमावत चोक पर पिछले कई दिन से किसी व्यक्ति के घरेलू नल कनेक्शन का पाइप क्षतिग्रस्त है। इस क्षतिग्रस्त पाइप से जलापूर्ति के समय पानी सड़क पर व्यर्थ बहता रहता है। पिछले कई दिनों से ये पाइप ज्यो का त्यों टूटा हुआ पड़ा है। इससे लगभग 5 परिवारों की एक दिन की पेयजल समस्या खत्म हो सके इतना पानी व्यर्थ बह जाता है। लेकिन ना तो वो व्यक्ति इसे दुरुस्त कर रहा है ना ही जलदाय विभाग इस पर कोई कार्यवाही कर पा रहा है। विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने पर उनका कहना है कि नगर के हर कनेक्शन पर एक कर्मचारी नही बैठा सकते। फिलहाल कनिष्ठ अभियंता श्री वी.के. छिपा को अवगत कराया जा चुका है। अब या तो विभाग उक्त व्यक्ति को नोटिस जारी कर पाइपलाइन सुधारने के लिए पाबंद करे या उक्त व्यक्ति का नल कनेक्शन समाप्त करे ताकि जनहित में सार्वजनिक जल संसाधन को व्यर्थ बहने से रोका जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें