व्यापार संघ की आम सभा मे लिया गया चुनाव का निर्णय
राज की बातें / जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। शनिवार को आम सभा का आयोजन रणछोड़ जी के मंदिर में आयोजित की गई जिसमें सभी व्यापारियों की सहमति से चुनावी रूपरेखा तय की गई जिसमें चुनाव करवाने हेतु कोर कमेटी का गठन किया कोर कमेटी में कोर कमेटी में सदस्यों की सहमति से अध्यक्ष मनीष चांदवाड को नियुक्त किया गया तथा राजकुमार जी पोरवाल, सुधीर जी खंडेलवाल,रविराज जी पाटीदार,पवन पालीवाल राकेश जैन,अशोक जी चांदवाड,मुमताज भाई फ्रूट वाले,राजू जी पारीक, श्याम जी सोनी को कोर कमेटी सदस्य नियुक्त किये गए तथ पश्चर्यात आगामी चुनावी रूपरेखा तय की गई चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियो की राशि अध्यक्ष पद हेतु 21000/₹ उपाध्यक्ष, महासचिव,कोषाध्यक्ष हेतु राशि 11000/₹ सहसचिव 5100/₹ कार्यकारिणी सदस्य हेतु 2100/₹ राशि स्वीकृत की गई है इस के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों के फॉर्म भरने की तिथि 2 जनवरी 2022 रविवार समय 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक तथा नाम वापसी की तारीख 3 जनवरी सोमवार 2022 समय 5 बजे से 7 बजे तक रखी गई है आगामी चुनाव 9 जनवरी 2022 रविवार को सम्पन्न करवाये जायेंगे ।आम सभा मे पूर्व अध्यक्ष मुरली जी प्रजापति से हिसाब व बैंक में करी गयी fd की भी मांग उठी । जिसमे संचालन सचिव चेतन नामदेव ने किया व आगामी चुनाव की रूपरेखा बताई सभी व्यापारियों का धन्यवाद अध्यक्ष विजय मेहता द्वारा किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें