निशुल्क तुलसी माता पौधा वितरण किया
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। भगत सिंह फाउंडेशन झालरापाटन द्वारा फाउंडेशन के विधानसभा अध्यक्ष मनीष टेलर की अध्यक्षता में तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष में पीपली बाजार स्थित मंदिर पर तुलसी माता की पूजा अर्चना कर शहर के मुख्य कॉलोनियों में तुलसी माता का पौधा वितरण किया गया एवं तुलसी माता के पौधे के उपयोग एवं लाभ बताएं। भगत सिंह फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र सोनी ने कहा कि तुलसी माता के पौधे का हमारे जीवन में बहुत उपयोग है तथा तुलसी माता जिस घर में होती है वहां कोई भी बीमारी नहीं आती है। भगत सिंह फाउंडेशन के सचिन कश्यप ने कहा कि 25 दिसंबर सनातन धर्म में काफी समय से तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है लेकिन आज के युवाओं को दिग्भ्रमित कर क्रिसमस डे के नाम पर विभिन्न प्रकार के लालच देकर सनातन धर्म से विचलित किया जा रहा है तथा इस उपलक्ष में हमने एक संकल्प लिया है हर घर में तुलसी माता का पौधा हो।
कार्यक्रम में भगत सिंह फाउंडेशन के पाटन विधानसभा अध्यक्ष मनीष टेलर, संस्थापक सदस्य सुरेंद्र सोनी, राजेश मेरोठा, सचिन कश्यप, मीना शर्मा, अभिषेक शर्मा, उमेश जैन, गिर्राज रेगर, चेतन बना, आकाश मैहर, अर्जुन लोधा, हरि ओम सोनी, अविनाश सरसिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें