सीडीएस बिपिन रावत को बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। तमिलनाडु के हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित देश के अन्य 11 जाबाजों काे शहर के सेंट जोन्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में बच्चों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्राचार्य डी. पोन्नचन के नेतृत्व में छात्रों और सभी शिक्षकों ने नम आंखों से सभी शहीदों को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। प्राचार्य ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत बड़े सैन्य ऑपरेशन के लिए जाने जाते थे। इस मौके पर रामनारायण सुयन, नितेश पाटीदार, निशा रावल, अनिता शौरी, सुधा चतुर्वेदी, पूर्णिमा शर्मा, सरस्वती शर्मा, धर्मेंद्र भटनागर, परमानंद चौरसिया सहित शिक्षक उपस्थित रहें।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम