स्वर्णिम विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। ‘‘भारत पाक युद्ध 1971 स्वर्णिम विजय दिवस’’ के अवसर पर 1971 के भारत पाक युद्ध में हिस्सा लेने वाले शूरवीरों का गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित समारोह में संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना, जिला कलक्टर हरि मोहन मीना, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत व सह संयोजक आमिर खान ने भूतपूर्व सैनिक जुमाखान, मनोहर सिंह सोलंकी, श्याम लाल गरवाल व कैप्टिन जगन्नाथ को स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।समारोह में संभागीय आयुक्त ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारे सैनिकों एवं उनके परिजनों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करवाकर उन्हें सैनिक होने के गौरव का अहसास कराएं। उन्होंने कहा कि हम सभी हमारे देश व प्रदेश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि भारत पूर्ण रूप से शांतिप्रिय देश है जितने भी युद्ध हुए हैं वे भारत पर थोपे गए हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सैनिकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है।
समारोह में भूतपूर्व सैनिक जुमाखान, मनोहर सिंह सोलंकी, श्याम लाल गरवाल व कैप्टिन जगन्नाथ ने सन् 1971 की भारत-पाक युद्ध से संबंधित घटनाओं से अवगत कराते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए। समारोह में पूर्व सैनिकों द्वारा भारत-पाक युद्ध की बताई गई विजयगाथा को उपस्थित सभी अतिथिगणों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने ध्यानपूर्वक सुना और उनके द्वारा किए गए पराक्रम एवं शौर्य की सराहना की।
वहीं प्रमुख वक्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विषय की विभागाध्यक्ष सज्जन पोसवाल एवं इतिहास विभाग के सह आचार्य डॉ. प्रणव देव तथा कवि एवं साहित्यकार कृष्ण सिंह हाड़ा ने सन् 1971 की भारत-पाक युद्ध के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भारत-पाक युद्ध के समय की भूमिका के बारे मे भी जानकारी दी। समारोह का संचालन व्याख्याता पूनम रौतेला ने किया। इस दौरान जिले के भूतपूर्व सैनिक, उनके परिजनों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शहीद स्मारक एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित

समारोह से पूर्व ‘‘भारत पाक युद्ध 1971 स्वर्णिम विजय दिवस’’ के अवसर पर शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया स्मारक एवं मिनी सचिवालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना, जिला कलक्टर हरि मोहन मीना, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी.टी., जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयाजिका मीनाक्षी चन्द्रावत व सह संयोजक आमिर खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ सुरेश कुमार हरसोलिया, तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र मीणा, संग्रहाध्यक्ष महेन्द्र निम्हल, पूर्व उप जिला प्रमुख भाग चन्द दांगी सहित ओम पाठक, नफीस शेख, दिनेश सक्सेना, फारूक अहमद, भगवती प्रसाद, सत्यप्रकाश शर्मा, सैनिक विश्राम गृह के प्रभारी कैलाश चन्द, भूतपूर्व सैनिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप