राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। नगर के गिन्दौर में राज्य सरकार के आदेशानुसार तोड़े जा रहे अतिक्रमण। नगर के गिन्दौर मुख्य मार्ग को चौड़ा करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग व स्थानीय पालिका द्वारा कवायद जारी है। नगरपालिका द्वारा कल अतिक्रमण को ध्वस्त कर रोड के चौड़ीकरण की कार्यवाही की। सरकार के आदेशानुसार रोड के दोनों तरफ 30 - 30 फिट अतिक्रमण ध्वस्त करने निर्देश है लेकिन कुछ स्थानीय राजनेताओं ने इसमें जनता का विरोध बताकर 30 की जगह 25 फिट ध्वस्त करने की मांग की। लेकिन स्थानीय लोगो का कहना है कि वो शहर के विकास के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ है और स्वेच्छा से 30 फिट अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कुछ लोगो का कहना है कि प्रशासन गरीबो के आशियाने उजाड़ रहा है वही प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नही कर रहा। जहा तक जागरूक जनता का सवाल है लोग खुद ही सड़क निर्माण के लिए अपने घरों को 30 फिट तक तोड़ रहे है। नगर में प्रवेश करते ही क्षतिग्रस्त सड़के मुह चिढ़ाने लगती है। गिन्दौर मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसके लिए कई बार प्रशासन में शिकायत दर्ज की गई । मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में नगरपालिका क्षेत्र में 10 किमी तक सड़क निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है। इस समस्या के लिए पूर्व में भी समाचार पत्रों में खबरों के माध्यम से सड़कों की स्थिति से अवगत कराया जा चुका है। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन रोड को चौड़ा करने व अतिक्रमण हटाने के लिए कवायद कर रहा है। प्रशासन ने लोगो को अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का वक्त दिया है। लोग ने खुद ही रोड के दोनों तरफ अपनी मर्जी से अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए है।
"सूचना मिली है कि 7 दिन का समय देने के बाद गिन्दौर के लोगो ने खुद ही अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए है, ये खुशी की बात है कि लोग सहयोग कर रहे है।" - वर्षा मनीष चाँदवाड़ पालिकाध्यक्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें