नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में 121 का हुआ पंजीयन
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। श्रीमन्नारायण वृद्धआश्रम मैं आयोजित नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में स्व. सेठ साहब जगन्नाथ सोनी व निरंजन कुमार सोनी (नूतन चाचा) की पुण्य स्मृति में नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सदगुरू के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर शिविर का उद्धघाटन किया। वहाँ मौजूद डॉक्टरों के परामर्श का लाभ नेत्र रोगियों ने उठाया। शिविर में 121 मरीजों का पंजीयन हुआ व ऑपरेशन योग्य 51 मरीज मिले जिन्हें आनंदपुर के लिए रवाना किये। वृद्धआश्रम में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर विदिशा के सहयोग से लगाए गए शिविर में डॉ अनीश सुक्ला, डॉ अमित शर्मा, लखन कुशवाह, प्रधुम्न शर्मा, जितेन्द्र जदोन्न व उनकी टीम ने रोगियों को परामर्श दिया। आयोजक नंदकिशोर सोनी, मोहनलाल सोनी, भूपेंद्र सोनी ने किया व सयोंजक कैलाश चंद यादव ,कमल गुप्ता, निर्मल सकलेचा, प्रहलाद सिंह आमेटा ,मुकेश चेलावत ,नंदलाल राठौर, रमेश जांगिड़, गोविंद शर्मा, ललित शर्मा, जगदीश पोरवाल, विजय राठौर, राजस्थान नर्सेज एशोशियन जिला अध्य्क्ष ललित गुर्जर,नेत्र दान तकनीशियन महेन्द्र यादव,आश्विन सोनी, बालकृष्ण सेठिया ,सुनील नामदेव, कमल पाटीदार, मनीष सोनी, कृष्णा सोनी ,प्रियंका सेठिया, मीना सोनी,संतोष सोनी,ऋचा सोनी, पूजा सोनी शिवानी सोनी, वीरेंद्र सोनी, देवेंद्र सोनी, चित्तरंजन नामदेव,वैभव नामदेव, मौजूद रहे। शिविर का समापन का आभार व धन्यवाद मोहनलाल सोनी ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें