रिटायर्ड लांस नायक दिलीप गुर्जर का किया भव्य स्वागत

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। इन दिनों देश मे सेना को लेकर अलग ही माहौल है। लोग देश के सैनिकों के सम्मान में तत्परता से खड़े दिखते है। ऐसा ही एक नजारा झालरापाटन में देखने को मिला। गांधीसागर निवासी दिलीप गुर्जर जो कि भरतीय सेना में 17 वर्ष की सेवा देने के पश्चात लांस नायक के पद से सेवानिवृत्त होकर अपने ससुराल पक्ष में झालरापाटन पहुचे तो लोगो ने इनका स्वागत गाजो बाजो और पटाखे फोड़कर किया। झालरापाटन पालिकाध्यक्ष वर्षा चंदवाड , पार्षदों और पालिका के कर्मचारियों ने सेना के इस जवान को सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं दी और माल्यार्पण कर स्वागत किया। नगर के मुख्य मार्ग से जुलूस के दौरान जगह जगह लोगो ने रिटायर्ड लांस नायक का पुष्पवर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया। विजय पाटौद ने बताया कि सेना के हर जवान का सम्मान करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। उनके जीजा दिलीप गुर्जर सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार झालरापाटन आने पर नगर के लोगो और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप