झालावाड़ व झालरापाटन शहरवासी रहें कड़े प्रतिबंधों के लिए तैयार





राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। जिले में लगातार कोरोना के संक्रमण के प्रसार में वृद्धि होने तथा पॉजिटिव केसेज में निरन्तर बढ़ोतरी के मद्देनजर मंगलवार को अधिकारियों, व्यापार संघ के प्रतिनिधियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला कलक्टर द्वारा गृह विभाग एवं कार्यालय द्वारा कोविड के नए वैरिएंट के संबध में जारी की गई गाईडलाईन की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि एक लाख जनसंख्या पर 100 से अधिक एक्टिव केस होने पर शहर को रेड जोन में माना जाकर स्थानीय स्तर पर पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक होने पर जिला मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाने हेतु अधिकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर झालावाड एवं झालरापाटन में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है जिससे यह दोनो शहर रेड जोन की श्रेणी में आने से अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाने की आवश्यकता है। यहां पर कोरोना गाईड लाईन की सख्ती से पालना कराई जाएगी। चिकित्सा विभाग को डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए जा चुके है। वहीं इसीडेंट कमांडर संयुक्त प्रवर्तन दल, एण्टी कोविड टीम को पुलिस, स्थानीय निकाय विभाग के अधिकृत व्यक्तियों को लेकर भीड भाड़ वाले इलाकों यथा बाजार शहर के अंदरूनी इलाकों, सब्जी मंडी, बस स्टेण्ड, मेडिकल कालेज के बाहर, स्थाई थडियों इत्यादि पर अविलम्ब सघन अभियान चलाने एवं अवहेलना पाए जाने पर गाईड लाईन में दिए गए निर्देशानुसार चालान सहित अन्य कार्यवाहियां कर प्रतिदिन प्रभारी अधिकारियों को कोरोना नियंत्रण कक्ष को सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्रदान किए गए है।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि दुकानदारों द्वारा कोविड गाईड लाईन की अवहेलना किए जाने पर 72 घंटे के लिए सीज करने की कार्यवाही की जाए। आगामी दिनों में कोविड कैसेज में वृद्धि होने पर रविवार के अतिरिक्त अन्य दिवस से भी जन अनुशासन कर्फ्यू, बाजार की समयावधि कम करने, कोचिंग, जिम आदि को पूर्ण रूप से बंद करने इत्यादि प्रतिबंध के लिए तैयार रहना होगा ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। इस कार्य में नागरिकों एवं व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई।
सब्जी मंडी एवं अन्य भीड़भाड वाले स्थलों पर संबंधित नगरीय निकाय को निर्देशित किया गया है कि सभी सब्जी वालों को एक ही स्थान पर नहीं बैठाकर अलग अलग स्थान शहर की आवश्यकतानुसार निर्धारित किए जाकर सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए बैठाने की व्यवस्था कराएं। साथ ही नागरिकों को मॉस्क वितरित किए जाएं।
पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन द्वारा झालावाड़ में दुकानदारों द्वारा कोविड गाईड लाईन की पालना नहीं किए जाने के बारे में अवगत कराया कि उनके निरीक्षण के दौरान भी दुकानदारों ने मॉस्क नहीं लगाए थे। व्यापार संघ को सभी दुकानदारों को अपने स्तर से कोविड गाईडलाईन की पालना कराये जाने हेतु समझाईश की जानी चाहिए अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश लालवानी ने झालावाड-झालरापाटन के मध्य सर्विस लेन तथा राधारमण मंदिर पर लगने वाले मेले में अधिक भीड होना तथा कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन किए जाने की जानकारी देने पर जिला कलक्टर द्वारा उपखंड मजिस्ट्रेट झालावाड को उक्त स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए। अंत में सभी से कोराना गाईड लाईन की पालना कराये जाने में सहयोग प्रदान करने एवं आगामी दिवसों में कोरोना केस बढ़ने की स्थिति में कड़े प्रतिबंध सहन करने हेतु तैयार रहने का आह्वान किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ सुरेश कुमार हरसोलिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लेखराज मालव व डॉ. मुकेश बंसल, नगर पालिका झालरापाटन के अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र सिंह पारस, नगर परिषद् झालावाड़ के कार्यवाह आयुक्त पुरूषोत्तम, व्यापारी जय काशवानी सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप