स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। लम्बे समय से शहर के साटिया चौराहे के नाम को बदल कर स्वामी विवेकानंद सर्किल रखने और सर्किल पर स्वामी जी की प्रतिमा लगाने की मांग स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में आज स्वामी जी के 159वें जयंती वर्ष पर संस्था के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सर्किल पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की और स्वामी विवेकानंद जी के जयकारे भी लगाए।


संस्था के अध्यक्ष राहुल सोनी ने बताया कि शहर एक धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी है लेकिन इतिहास को स्वर्णिम बनाने वाले एक भी महापुरुष को प्रतिमा शहर के किसी भी चौराहे और सर्किल पर आजतक किसी ने नही लगाई। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था और विद्यार्थी परिषद द्वारा आज फिर स्वामी जी की जयंती पर नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन देकर सर्किल को प्रशासनिक स्वीकृति और यहाँ स्वामी जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी। आपको बता दे कि यह सर्किल साटिया चौराहे के नाम से जाना जाता है जिससे शहर की धार्मिकता और ऐतिहासिकता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है यही नही चौराहे के नाम शहर को सुंदरता और मान्यता का भी को खण्डित कर रहा है। इसीलिए मांग को शहर के हित मे मानकर शीघ्र बदलाव कर शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का भी निवेदन संस्था और परिषद द्वारा किया गया।


इस दौरान संस्था अध्यक्ष राहुल सोनी, सचिव राहुल माली,कोषाध्यक्ष और पार्षद पंकज वैष्णव, पार्षद अजय कुशवाह, पार्षद अंशु गुप्ता,विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राहुल गुर्जर, मनीष यादव,युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सोनी,मनीष प्रजापत, कुशाल प्रजापत (बंटी), रवि राठौर, भूपेंद्र नागर सहित संस्था और परिषद के वर्तमान और पूर्व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप