मकर सक्रांति पर गूंजा 'वो काँटा है.....'

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर नवयुवकों ने पतंगबाजी का लिया आनंद। झालरापाटन में मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटे बच्चों में मकर सक्रांति को लेकर खासा उत्साह रहा। बच्चों में सुबह से पतंग उड़ाने के लिए जोश दिखा वही बुजुर्ग और महिलाओं ने अपने संगी साथियों को त्यौहार की शुभकामनाएं दी। युवाओं ने छतों पर स्पीकर लगाकर परिवार व दोस्तो संग खीचड़े और तिल के लड्डू खाने के साथ साथ 'चली चली रे पतंग' , 'उड़ी उड़ी जाए दिल की पतंग' और 'काई पो छे' जैसे गानो का आनंद लिया।  शाम होते ही आसमान में लालटेन उड़ने लगे। लोग पतंग के साथ लालटेन बांधकर उड़ाने लगे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप