कोष/उपकोष कार्यालय में पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र देना आवश्यक

 राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

जिले के समस्त पेंशनर्स के वेतन एवं अन्य भुगतान 1 जनवरी 2022 से कोषाधिकारी झालावाड़ के द्वारा सीधे पेंशनर्स के द्वारा दिए गए बैंक खाते में भुगतान जमा किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष भंवर सिंह राजावत ने बताया कि समस्त पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र नए प्रारूप में कोष/उपकोष कार्यालय में 15 फरवरी 2022 तक अनिवार्य जमा करवाना है अन्यथा आगामी माह का वेतन बैंक में जमा होगा।

तहसील झालरापाटन के अध्यक्ष नंदलाल राठौर ने बताया कि सेवानिवृत्त पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र की कॉपी संदीप बर्तन सेंटर पुरानी धान मंडी झालरापाटन में निशुल्क 12:00 से 4:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।  महासचिव राजमल गुप्ता ने कहा कि संबंधित पेंशनर्स पी.पी.ओ. की फोटो कॉपी एवं फॉर्म भरकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन करवा कर उपकोष कार्यालय झालरापाटन में निर्धारित तिथि तक जमा कराना आवश्यक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप