जिला कांग्रेस कार्यालय पर डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। आज जिला कांग्रेस मुख्यालय झालावाड़ पर कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान की सम्पूर्ण जिले की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विरेंद्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय पर की गई, जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पधारी  प्रभारी श्रीमती सायनतनी रॉय व सह प्रभारी चेतन नरवाल  के द्वारा झालावाड़ जिले के सभी पी. ओ. सी. और चीफ एनरोलर की मीटिंग ली गई। जिसमे झालावाड़ जिले की समस्त विधानसभाओं के पी ओ सी और चीफ एनरोलर उपस्थित रहे। सायंतनी रॉय के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से आल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल सदस्यता अभियान ऐप्स के बारे में सभी को प्रशिक्षित किया गया और नए सदस्य किस प्रकार डिजिटली बनाने है उसका प्रशिक्षण देकर हर सदस्य का आई डी कार्ड मिलेगा इस बारे में भी बताया गया। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि हर बूथ पर एक सो सदस्य बनवाने की जिम्मेदारी प्रत्येक बूथ पर होगी जिसकी मोनिटरिंग विधानसभा के पी ओ सी करेंगे और रिपोर्ट प्रतिदिन की पी ओ सी जिलाध्यक्ष को और वहां से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि डिजिटल सदस्यता एप की सीधी मोनिटरिंग हर प्रदेश और जिलेवार राहुल गांधी स्वयं कर रहे है इस सदस्यता एप से संघटन को मजबूती मिलेगी। उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम में झालरापाटन विधानसभा से मोहम्मद कासिम भट्टी,नवीन मेघवाल, खानपुर विधानसभा से अमरलाल जादम, अदनान पठान, मनोहर थाना विधानसभा से अर्जुन मीणा, कैलाशचंद कुमावत, महेंद्र मीणा, डग विधान सभा से प्रवीण गुप्ता, अक्षय जैन, विष्णु प्रसाद शर्मा व  समस्त चीफ एनरोलर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप