बैंक दे रहे योजनाओ में चक्कर, लोग हो रहे घनचक्कर

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। नगरपालिका झालरापाटन अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) सितंबर घटक के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए 159 आवेदन एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनको सभी बैंकों में भेजे गए हैं। किंतु अब तक केवल बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने 7 लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 लोन व केनरा बैंक ने 2 लोन स्वीकृत किए हैं। इनके अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आवेदकों को चक्कर दे रहे हैं। बैंको के उदासीन रवैये के चलते लोग योजनाओं को लेकर ठगा सा महसूस कर रहे है, जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को भारत की महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप