स्थानीय स्तर पर करें कृषि उद्योग स्थापित - जिला कलक्टर
राज की बातें
झालावाड़। भारत सरकार की केन्द्रीय क्षेत्र योजनान्तर्गत नाबार्ड द्वारा जी.वी.टी. के माध्यम से बकानी ब्लॉक में गठित एफ.पी.ओ. (किसान उत्पादक संगठन) भगवान बलराम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय तथा किसान सेवा केन्द्र का जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा सोमवार को उद्घाटन किया।जिला कलक्टर ने जिले में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों और कृषि संपदा को झालावाड़वासियों के लिए वरदान बताते हुए किसानों को कृषि ओर खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में आगे बढकर स्थानीय स्तर कृषि उद्योग स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार का पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
डीडीएम नाबार्ड भवानी शंकर मीना ने बताया कि एफ.पी.ओ. द्वारा किसानों को स्थानीय स्तर पर ही खाद, बीज, दवाइयां, कृषि उपज के बाजार भाव की जानकारी के साथ-साथ कृषि तकनीकी परामर्श, बैंक, बीमा, ऋण, पेंशन आदि की सेवाएं प्रदान करने के लिए किसान सेवा केन्द्र बकानी में बनाया गया है।
इस दौरान उपनिदेश कृषि विस्तार सत्येन्द्र पाठक, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक कैलाश चन्द शर्मा, पूर्व उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी, बकानी पंचायत समिति प्रधान मोतीलाल ऐरवाल, एफ.पी.ओ. के निदेशक हेमराज सहित अन्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें