लावण्या के दोषियों पर कार्यवाही के लिए एबीवीपी का प्रदर्शन
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झालावाड़ इकाई द्वारा तमिलनाडु की छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर झालावाड़ पीजी कॉलेज पर पुतला जलाकर आक्रोश नारेबाज़ी करते हुऐ प्रदर्शन किया।
नगर मंत्री ऋषिराज सिंहनाथावत ने बताया की एक माह पहले तमिलनाडु के एक विद्यालय की छात्रा लावण्या को धर्म परिवर्तन करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दबाव डाला, दबाव बनाने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर छात्रा ने आत्महत्या की। इस घटनाक्रम को वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन दबाने का प्रयास कर रही है अत: उस छात्रा की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार सभी के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए तथा इस पर आंदोलन करने वाली एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री व अन्य कार्यकर्ताओ को भी गिरफ्तार करके 14 दिन की जेल भेजा गया है उनको भी रिहा करनें की मांग को लेकर माननीय राष्ट्रपति जी को पत्र भेजा हैं। अगर जल्दी ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र जनआंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन करनें वालों में झालावाड़ जिला संयोजक राहुल गुर्जर, प्रांत कार्यकरिणी सदस्य अंकित देव गुर्जर,इकाई अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह राठौड़, रामस्वरूप लोधा, रवि मेघवाल गजेंद्र कुमावत धर्मराज वर्मा ,लखन दांगी, कुशाल सुमन, अरविंद गुर्जर,शैलेंद्र गुर्जर, हर्षवर्धन बना, पवन मेहरा नरेंद्र नागर, आकाश कारपेंटर, अनिल सुमन,विकास गुर्जर, नानूराम आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें