पंचामृत पूरक टीकाकरण अभियान की हुई मॉनिटरिंग
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन । जिला कलक्टर महोदया के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा पंचामृत पूरक टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग ब्लॉक लेवल से ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक झालरापाटन रजनी दवे द्वारा मिश्रोली व गुराड़िया जोगा सेक्टर के गांव में टिकाकरण चेक किया गया। यह अभियान दिनांक 21 फरवरी से 25 फरवरी तक रहेगा। इसके अंतर्गत ब्लॉक के समस्त गाँव मे गर्भवती महिलाओं की जाँच के साथ उनका टीकारण कर आयरन व केल्शियम के साथ आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है व बच्चों का टीकाकरण करने के साथ साथ गांवों मे कोविड के टीके भी लगाए जा रहे है। BPM द्वारा भवानी मंडी की 108/104 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया गया। RBSK टीम द्वारा डॉक्टर प्रमोद रावल व डॉक्टर वंदना शर्मा द्वारा सेक्टर के स्कूल में व आंगनवाड़ी पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें