विधि महाविद्यालय के छात्रों की कोर्ट विजिट कराई

 राज की बातें / विजय शर्मा : संकलन- जयन्त पोरवाल

झालावाड़। राजकीय विधि महाविद्यालय मुंडेरी झालावाड़ के द्वारा तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रों की डीजे कोर्ट व एसीजेएम कोर्ट विजिट कराई गई, साथ ही सदर थाना झालरापाटन की भी विजिट कराई गई। इन सभी जगह पर जो जो कार्यवाही की जाती है उसके बारे में जानकारी दी गई। व्याख्याता डॉ. रामकिशोर मीणा व डॉ. नीरू चौहान के नेतृत्व में छात्रों के समूह ने कोर्ट एवं सदर थाना शैक्षणिक भ्रमण पूर्ण किया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम वे डीजे कोर्ट में गए जहाँ पर उन्होंने ट्रायल देखा , पक्ष-विपक्ष सुना और कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की। इसके बाद एसीजेएम कोर्ट में चालान पेश करने एवं केस दर्ज करने संबंधी जानकारी ली। इसके बाद सदर थाना चौकी झालरापाटन में श्री रामलक्ष्मण गुर्जर थानाधिकारी सदर  एवं श्री बृजमोहन मीना द्वारा कागजी कार्यवाही , एफआईआर दर्ज करने व जांच एवं अनुसंधान करने संबंधित जानकारी प्राप्त की।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम