संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजा टोडरमल जयंती व फागोत्सव मनाया

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन पोरवाल समाज ने धूमधाम से मनाई टोडरमल जयंती व फागोत्सव । अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल समाज झालरापाटन द्वारा पोरवाल समाज के पित्र पुरुष राजा टोडरमल जी की जयंती पर रणछोड़ राय मंदिर प्रांगण में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। समाज की महिलाओं ने पुष्प वर्षा के साथ फाग उत्सव मनाया जिसमें पोरवाल समाज महिला मंडल ने नृत्य प्रस्तुति दी। पोरवाल नवयुवक मंडल ने नृत्य एवं भगवान रणछोड़ राय के जयकारों के साथ फागोत्सव का आनंद लिया। समाज के वरिष्ठ सदस्य रखब चन्द पोरवाल ने बताया कि जल्द ही भगवान रणछोड़ राय की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। फागोत्सव में समाज के सभी वरिष्ठ सदस्य, नवयुवक मंडल व महिला मंडल उपस्थित रहा।

द्वारकाधीश भगवान की 56 वी परिक्रमा में दूरदराज से आए श्रद्धालु

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। द्वारकाधीश मंदिर से परिक्रमा प्रातः 7:30 बजे गाजे-बाजे ढोल नगाड़े व डीजे के साथ द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुई जो शहर के पीपली चौराहा, गिनदौर दरवाजा, दादाबाड़ी, सूरजपोल गेट, सेठों का चौराहा, पुरानी धान मंडी, सूर्य मंदिर से इमली गेट बाहर से उमेदपुरा से रलायता होते हुए विवेकानंद चौराहे से वापस 11:00 बजे  द्वारकाधीश मंदिर पहुंची। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा लगाई। जहां भगवान का फाग उत्सव मनाया गया। लोग रंग, अबीर, गुलाल उड़ाते हुए और भक्ति गीतों पर झूमते हुए परिक्रमा में शरीक हुए। वही समिति के प्रवक्ता रविराज पाटीदार ने बताया कि परिक्रमा में आए सभी श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था की गई है, जो टोकन देकर भोजन प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें आसपास के सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। पूर्व मुख्यमंत्री राजे व सांसद दुष्यंत सिंह भी हुए शामिल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों झालावाड़ जिले के दौरे पर हैं। अपने झालावाड़ दौरे के चौथे दिन आज वसुंधरा राजे ने धार्मिक नगरी झालरापाटन पहुंचकर भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन किए औ

द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में बोरिंग का किया उद्घाटन

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा जैन, संघ स्वयं सेवक मनीष चांदवाड़ और नगरपालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर ने भगवान द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में लगाई गई बोरिंग का रीबन काटकर किया शुभारंभ। इस दौरान नगरपालिका पार्षद अजय कुशवाहा, पंकज वैष्णव सहित द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के सदस्य मौजूद रहे।

चार राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर झालरापाटन भाजपा में खुशी की लहर

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर झालरापाटन भाजपा मैं खुशी की लहर दौड़ गई। झालरापाटन पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन ने बताया कि  4 राज्यों में भाजपा की जीत सुशासन की जीत है, वहां की आम जनता की जीत है। उत्तर प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताया है।  पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने कहा कि भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलना कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा जनता  के साथ किए गए कुठाराघात का जवाब है। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर व पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। जश्न में नगरपालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राजेश शर्मा,  झालरापाटन मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, मंडल महामंत्री यशोवर्धन बाकलीवाल, दीपक शर्मा, भानु खत्री, मनीष चांदवाड़, मुकेश चेलावत, धर्मेंद्र सेठी, बबिता सेठी, पार्षद महेश शर्मा, अजय कुशवाह,पंकज वैष्णव,नितेश परमार, बालचंद मेघवाल, हुकुमचंद प्रजापति, अवनिंद्र व्यास, मुन्ना गुर्जर, अक्षय पांचाल, उमेश जैन, राहुल माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अम्बेडकर शिक्षक संघ ने पूर्व विधायक मीनाक्षी चन्द्रावत का किया स्वागत

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालावाड़ । पूर्व विधायका मीनाक्षी चन्द्रावत को राजस्थान सरकार में समाज कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर अम्बेडकर शिक्षक संघ झालावाड़ द्वारा चन्द्रावत के निवास पर पहुंचकर माला व गुलदस्ता भेंट कर मिठाईयां वितरित कर जोरदार स्वागत किया।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए आभार जताया गया। इस दौरान स्वागत करने वालो मे अम्बेडकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोपाललाल मेघवाल शिक्षक संघ के मनोहर लाल रैगर, नन्द किशोर मेघवाल, लाड वर्मा ,हेमराज वर्मा, बिरधीलाल मेघवाल, कृष्ण गोपाल रैगर, पवन वर्मा, रामभरोस मेघवाल, डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष विष्णु दयाल रैगर मौजूद रहे।

पार्षद मोहम्मद खालिद बने नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :  झालरापाटन । नगर पालिका के पार्षद मोहम्मद खालिद खोखर को झालरापाटन नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद सिद्दीक गौरी व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर का आभार जताया और उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा और जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह द्वारा दी गयी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे, शहर के विकास में अपना योगदान देंगे और पालिका में विपक्ष की मजबूत आवाज बनेंगे ।

महिला दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, रणछोड़ मंदिर, कसारा बाजार, झालरापाटन में विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर झालरापाटन में आज दिनांक 8 मार्च 2022 मंगलवार को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बकानी के प्रधानाचार्य केशु राम पाटीदार व अध्यक्षा नेहा गुप्ता पंखुड़ी ब्यूटी पार्लर, स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष हुकुम चंद चौरसिया व मंत्री राजेश चौहान के सानिध्य में मातृ सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें नगर की 40 माताओं ने भाग लिया व प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज व स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिला की विशेष भूमिका रहती है उन्होंने यहां तक कहां है कि हमारे गृह जिले में भी जिले को संचालित करने में तो महिलाओं की भूमिका हे क्योंकि महिला ही भाग्य निर्माता के नाम से जानी जाती है महिला बालक की पहली गुरु होती है क्योंकि यहां तक कच्चे मिट्टी से बने घड़े का निर्माण करने में महिला की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आभार प्

मूक बधिर बच्चों का किया जा रहा कौशल विकास

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। झालरापाटन के स्थानीय विद्यालय सरस्वती मूक बघिर आवासीय विद्यालय में बच्चों की व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत साबुन बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन करवाया। अवलोकन के पश्चात बच्चों से बनवा कर देखा गया। विद्यालय में आई मोहनी रानी व सहयोगी बबली वर्मा ने बच्चों को बड़े रुचिकर ढंग से साबुन बनाना सिखाया, जिससे बच्चों ने तुरंत अपने हाथों से बनाकर तैयार कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवचरण कच्छावा, छात्रावास अधीक्षक श्रीमती रेखा शर्मा एवं व्यवसायिक अध्ययन रिहाना हुसैन, प्रतिभा राठौड़, हिमांशु संगी एवं समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मुक बधिर विद्यालय के अध्यापक और स्टाफ द्वारा बच्चों में कौशल विकास करने की यह पहल अत्यंत ही सराहनीय रही।

16 जिलास्तरीय नन्दीशालाओं की जा चुकी शुरुआत - गोपालन मंत्री

 राज की बातें  पंचायत समिति स्तर पर नन्दीशाला हेतु 25 जिलों में संस्था के चयन के लिए निविदाएं जारी  जयपुर। गोपालन मंत्री श्री प्रमोद भाया ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नन्दीशालाएं स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री की भावना के अनुरुप 1.57 करोड़ रुपये की विस्तृत योजना बनाई गई, जिसका परिपत्र दिनांक 27 अगस्त 2021 को जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस पूरी योजना का आकार करीब 650 करोड़ रुपये रखा गया।  श्री भाया ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि जहां तक सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र या उदयपुर जिले की बात है तो प्रदेश 33 जिलों में से 25 में संस्था के चयन के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उदयपुर जिले में संयुक्त निदेशक का पद रिक्त होने से निविदा जारी करने की प्रक्रिया में देरी हुई लेकिन वहां भी निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और एक- दो दिन में निविदा जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयत्न है कि खुली निविदा के माध्यम से इस कार्य हेतु पात्र सं

महाशिवरात्रि पर निकाला घोष पथ संचलन

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झालरापाटन द्वारा आज महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में घोष पथ संचलन निकाला गया। रामद्वारा गली स्थित संघ कार्यालय से प्रातः 8 बजे प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः संघ कार्यालय पर समापन हुआ। संचलन के मार्ग में आए शिवालयों के सामने रूककर शिवरंजनी धुन का वादन किया।