द्वारकाधीश भगवान की 56 वी परिक्रमा में दूरदराज से आए श्रद्धालु
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। द्वारकाधीश मंदिर से परिक्रमा प्रातः 7:30 बजे गाजे-बाजे ढोल नगाड़े व डीजे के साथ द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुई जो शहर के पीपली चौराहा, गिनदौर दरवाजा, दादाबाड़ी, सूरजपोल गेट, सेठों का चौराहा, पुरानी धान मंडी, सूर्य मंदिर से इमली गेट बाहर से उमेदपुरा से रलायता होते हुए विवेकानंद चौराहे से वापस 11:00 बजे द्वारकाधीश मंदिर पहुंची। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा लगाई। जहां भगवान का फाग उत्सव मनाया गया। लोग रंग, अबीर, गुलाल उड़ाते हुए और भक्ति गीतों पर झूमते हुए परिक्रमा में शरीक हुए। वही समिति के प्रवक्ता रविराज पाटीदार ने बताया कि परिक्रमा में आए सभी श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था की गई है, जो टोकन देकर भोजन प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें आसपास के सभी श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया।
पूर्व मुख्यमंत्री राजे व सांसद दुष्यंत सिंह भी हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों झालावाड़ जिले के दौरे पर हैं। अपने झालावाड़ दौरे के चौथे दिन आज वसुंधरा राजे ने धार्मिक नगरी झालरापाटन पहुंचकर भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह भी साथ मौजूद रहे। दर्शनों के बाद वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के रायपुर तथा पिड़ावा ग्रामीण अंचल के दौरे पर निकल गई। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पांच दिवसीय झालावाड़ दौरे पर हैं। अपने दौरे के चौथे दिन आज वसुंधरा राजे सबसे पहले झालरापाटन शहर के भगवान द्वारिकाधीश मंदिर पहुंची और 56वीं परिक्रमा कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान वसुंधरा राजे ने अपने पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह के साथ भगवान द्वारिकाधीश की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक नरेंद्र नागर, गोविंद रानीपुरिया, कालूराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन, श्रीकृष्ण पाटीदार, श्यामसुंदर शर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। राजे के झालरापाटन द्वारकाधीश मंदिर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने राजे के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। परिक्रमा में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालु भी वसुंधरा राजे से मिलने के लिए लालायित नजर आए। कई महिलाएं व बच्चे तो राजे के साथ सेल्फी भी लेते दिखे। प्रदेश की लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रभु की परिक्रमा में पधारे श्रद्धालुओं के बीच भरपूर उत्साह देखने को मिला।
जगह जगह लगे अल्पाहार के स्टॉल
नगर में जगह जगह लोगो ने अपनी श्रद्धा अनुसार परिक्रमा में पधारे श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की। ताकि लोगो को भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा में कोई व्यवधान नहीं आए। पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन एवं पार्षद गण ने लोगो को द्वारकाधीश प्रांगण में जलपान करा पुण्य लाभ लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें