महिला दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, रणछोड़ मंदिर, कसारा बाजार, झालरापाटन में विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर झालरापाटन में आज दिनांक 8 मार्च 2022 मंगलवार को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बकानी के प्रधानाचार्य केशु राम पाटीदार व अध्यक्षा नेहा गुप्ता पंखुड़ी ब्यूटी पार्लर, स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष हुकुम चंद चौरसिया व मंत्री राजेश चौहान के सानिध्य में मातृ सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें नगर की 40 माताओं ने भाग लिया व प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज व स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिला की विशेष भूमिका रहती है उन्होंने यहां तक कहां है कि हमारे गृह जिले में भी जिले को संचालित करने में तो महिलाओं की भूमिका हे क्योंकि महिला ही भाग्य निर्माता के नाम से जानी जाती है महिला बालक की पहली गुरु होती है क्योंकि यहां तक कच्चे मिट्टी से बने घड़े का निर्माण करने में महिला की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आभार प्रदर्शन स्थानीय विद्यालय के मंत्री राजेश चौहान ने किया और कार्यक्रम का संचालन नंदराम गुर्जर ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें