मूक बधिर बच्चों का किया जा रहा कौशल विकास

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। झालरापाटन के स्थानीय विद्यालय सरस्वती मूक बघिर आवासीय विद्यालय में बच्चों की व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत साबुन बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन करवाया। अवलोकन के पश्चात बच्चों से बनवा कर देखा गया। विद्यालय में आई मोहनी रानी व सहयोगी बबली वर्मा ने बच्चों को बड़े रुचिकर ढंग से साबुन बनाना सिखाया, जिससे बच्चों ने तुरंत अपने हाथों से बनाकर तैयार कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवचरण कच्छावा, छात्रावास अधीक्षक श्रीमती रेखा शर्मा एवं व्यवसायिक अध्ययन रिहाना हुसैन, प्रतिभा राठौड़, हिमांशु संगी एवं समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मुक बधिर विद्यालय के अध्यापक और स्टाफ द्वारा बच्चों में कौशल विकास करने की यह पहल अत्यंत ही सराहनीय रही।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप