मिशन प्यास - टीम इंस्टा - झालावाड़ लगाएगी पक्षियों के लिए 1000 परिंडे

 राज की बातें/जयंत पोरवाल:

इंस्टाझालावाड़ फाउंडेशन की ओर से सामाजिक सरोकारों के उत्थान और बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता के उद्देश्य से पंछी बचाने के साथ साथ मानवता का सन्देश देते हुए मिशन 1000 परिंडा का शुभारम्भ किया गया। टीम की किशु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था इस वर्ष बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता का विशेष रख रखाव कर रही हैं। मिशन 1000 परिंडा अभियान के तहत सड़कों पर जगह जगह पक्षियों के लिए परिंडों की व्यवस्था की जाएगी। इस अभियान के तहत परिंदों के लिए पार्कों, उद्यानों और अनेकों स्थानों सहित झालावाड़ व झालरापाटन शहर में 1000 परिंडे बांधे एवं वितरित किए जाएंगे। आमजन व शहरवासियों के सहयोग से टीम द्वारा 1000 परिंडों की खरीदी कर ली गयी है।

आराध्य शास्त्री ने कहा कि पक्षी प्रकृति से गहराई से जुड़े होते हैं । पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं । हमें पक्षियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। परिंदे पर्यावरण में सहयोग करते हैं। पक्षियों से वातावरण में सौंदर्य बना रहता हैं । सुरक्षित जगहों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। 

दीपक चौरसिया ने लोगो से अपील करते हुए कहा की यदि पक्षियों के लिए गर्मी में दाना .पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती हैं तो उसके कारण कई पक्षी भूख और प्यास से मर जाते हैं। हम अपने आसपास के पेड़ों पर उनके लिए दाने पानी की व्यवस्था करनी चाहिए, जो पक्षियों की जिंदगी को बचाने के लिए अच्छा साबित होगा। प्रत्येक परिवार को कम से कम एक परिंडा जरूर लगाना चाहिए। हमें इस बात का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए कि पक्षियों के लिए उपलब्ध पानी का पात्र खाली ना हो।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप