3 दिन पहले खोदी सड़क के दौरान तोड़े नलों को नही किया ठीक, आमजन में गहराया जल संकट
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। शहर के सेठों के चौराहे से सूरजपोल गेट तक कि सड़क का निर्माण कार्य गत कुछ दिनों से चल रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा जितनी सड़क खोदी उतनी का निर्माण किये बिना ही बाकी और सड़क की भी खुदाई कर दी जिससे लोगो को आवागमन में तो परेशानिया हो ही रही है साथ ही खुदाई के दौरान तोड़े गए नल भी आज 3 दिन बाद भी वापस नही जोड़े गए जिससे वार्डवासियो कि परेशानियो को ध्यान में रखते हुए पार्षद पंकज वैष्णव ने शिकायत प्राप्ति के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी एसई, जेईएन और जलदाय के जेईएन को तुरंत नलों को ठीक करवाने के लिए ठेकेदार को पाबंद करने कर लिए फोन पर बात की और ठेकेदार को सड़क बनाने में जितनी सड़क बनाये उससे अधिक सड़क खुदाई न करने के लिए भी पाबंद करने की शिकायत पीडब्ल्यूडी एसई से की ताकि आमजन को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसना न पड़े और आवागमन में भी परेशानी न आये। पार्षद ने बताया कि सेठों के चौराहे से बनकर आ रही सड़क जितनी खोदी गयी थी उसका निर्माण पूरा किये बगैर ही आगे की सड़क भी ठेकेदार ने खोद दी जिससे कई लोगो के नल टूट गए और पिछले 3 दिन से पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग सड़कों पर पानी की मोटर लगा कर पानी भरने को मजबूर हो रहे है। ऐसे में विभाग से शिकायत कर ठेकेदार को पाबंद करने की मांग की है कि जब सड़क निर्माण हो तभी सड़क को खोदे 3- 4 दिन पहले सड़क को खोदकर न छोड़े और नल तोड़े तो उनकी मरम्मत तुरंत करवाई जावे। इस पर पीडब्ल्यूडी ए ई एन ने ठेकेदार को पाबंद कर नलों की ठीक करवाये जाने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें