क्षतिग्रस्त सड़क को खोदकर नई बनाने को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने ठेकेदार को घेरा

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। सेठो के चोराहा से सूरजपोल रोड़ पर चल रहे पी डब्ल्यू डी के द्वारा बनाये जा रहे सी सी रोड़ के कार्य का कांग्रेस के पार्षदों सहित विपक्ष के नेता मोहम्मद खालिद ने विरोध किया और पी डब्ल्यू डी एक्स. ई. ऐन. आर. के. सोनी से टेलीफोन के माध्यम से बात की, वही ठेकेदार को उक्त रोड़ के बारे में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि उनके स्वयं का वार्ड 23 में पी डब्ल्यू डी द्वारा राज्य सरकार की योजना में जिसमे नगरपालिका क्षेत्र झालरापाटन में दस किलो मीटर के रोड़ बनने है उसी योजना के अंतर्गत उनके वार्ड में भी रोड़ बनना है। इसी योजना में झालरापाटन नगरपालिका क्षेत्र में कार्य होना है। जिसमे सेठो के चौराहा से तलाई मोहल्ला होते हुवे सूरजपोल गेट तक कार्य करवाया जाएगा । लेकिन  यहां पर पुरानी आबादी होने से लोगो के मकान नीचे है। अगर रोड़ एक फिट नही खोद कर बनाया गया तो बारिश में लोगो के घरों में पानी घुस जाएगा। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस बात को लेकर विरोध प्रकट कर एक्स.ई.एन. आर.के. सोनी से बात की व उनके निर्देश के बाद  कार्यरत ठेकेदार ने रोड़ एक फिट खोद कर बनाने की बात पर एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को लेकर और व्यापारियों का हित देखते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु दुबारा काम चालू करवाया । विरोध प्रकट करने में कांग्रेस के पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी,नवीन कुमार मेघवाल, तूफान गुर्जर ,शब्बीर भाई दवावाला, रिजवान अहमद,इस्माइल अंसारी,बालचन्द रावल आदि मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप