प्राण प्रतिष्ठा व पंच्कुंडात्मक महायज्ञ के दुसरे दिन हुए कई कार्यक्रम

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। जांगड़ा पोरवाल समाज की ओर से श्री रणछोड़ राय की प्राण प्रतिष्ठा और पंचकुंड आत्मक महायज्ञ के दूसरे दिन प्रातः 8 बजे से यज्ञ हवन प्रारंभ हुआ जिसमे मुख्य जजमान के अलावा 9 जोड़े हवन में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज की महिलाओं और पुरुषों ने पुष्प वर्षा कर यज्ञ जजमानों का स्वागत किया।

रणछोड़ मंदिर प्रांगण में प्रातःकाल से सांयकाल तक पूजन, यज्ञ, जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, खाटूश्याम भजन संध्या आदि कार्यक्रम हुए।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप