विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण कर अधिकाधिक कृषकों को योजनाओं से लाभान्वित कराएं - जिला कलक्टर

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालावाड़। जिला स्तरीय कृषि समिति की त्रैमासिक बैठक तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठकों का आयोजन गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में किया गया।
जिला कलक्टर द्वारा विभागीय गतिविधियों के लक्ष्यों को आगामी वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत् पूर्ण कर अधिकाधिक कृषकों को योजनाओ से लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये गये।
कृषि विभाग के उप निदेशक सत्येन्द्र पाठक द्वारा विभागीय योजनाओं की वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रगति से अवगत कराया गया। साथ ही आगामी खरीफ 2022 मौसम हेतु प्रस्तावित फसल उत्पादन कार्यक्रम पर चर्चा की गई और आगामी खरीफ 2022 मौसम हेतु उर्वरक एवं बीज की मांग से कलक्टर को अवगत कराया गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बताया कि रबी 2021-22 में फसल कटाई प्रयोगों के आंकडों को पटवार मण्डलवार संकलित कर सहायक निदेशक सांख्यिकी के माध्यम से राज्य सरकार को प्रेषित किया जाता है तत्पश्चात् फसल खराबे का निर्धारण कर बीमा क्लेम का भुगतान संबंधित बीमा कम्पनी के माध्यम से पात्र कृषकों को किया जाएगा।
बैठक में उप पंजीयक अधिकारी सहकारी समिति रायसिंह मोजावत, जिला प्रबन्धक नाबार्ड भवानी शंकर मीणा, सहायक निदेशक उद्यान कैलाश चन्द शर्मा, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी हीरालाल जाटव, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधीक्षक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अर्जुन कुमार वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं किसान संघ के प्रतिनिधियांे ने भाग लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप